देहरादून/बरेली. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को बरेली पहुंचे और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में आयोजित सम्मान-अभिनंदन समारोह में शामिल हुए. सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम एक सशक्त भारत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में अनेक निर्णय लिए गए हैं.

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यों से प्रेरणा लेते हुए हमने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया. समान नागरिक संहिता का उद्देश्य सभी के लिए एक समान व्यवस्था, एक समान कानून सुनिश्चित करना है.

इसे भी पढ़ें- सांसद के अवैध खनन वाले बयान पर मची खलबली, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- इलीगल माइनिंग पर लगी रोक

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यूसीसी लागू होने के बाद से जब भी उत्तराखंड की मुस्लिम महिलाएं मिलती हैं तो आभार जताती हैं. क्योंकि इस कानून से एक धर्म विशेष में व्याप्त कुरीतियों से भी निजात मिली है. मामूली बातों पर तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर नहीं निकाला जा सकता. अब कोई आफताब किसी श्रद्धा को जाल में फंसकर टुकड़े-टुकड़े नहीं कर सकता.

इसे भी पढ़ें- एक बार हो ही जाए… हिंदू हूं या नहीं हूं, मैं सनातनी हूं या नहीं हूं… पूर्व सीएम ने आखिर क्यों कही ये बात?