देहरादून. CM धामी सुबह नौगांव डामटा पहुंचे, जहां उन्होंने 22 वें राज्य स्तरीय क्रीड़ा और सांस्कृतिक विकास समारोह में शिरकत की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देती है.

इसे भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार इनोवा कार, खौफनाक मंजर देख दहल उठे लोग  

बता दें कि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को इगास की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज यमुना घाटी खेल और सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन हो रहा है. जिसमें अनेक प्रकार के सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे कार्यक्रम सीमावर्ती क्षेत्रों में आयोजित किए जाते हैं. हमारी सरकार ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देती है.

इसे भी पढ़ें- प्रेमी के इश्क में पागल हुई पत्नी: आशिक के साथ मिलकर पति को दी खौफनाक मौत, ऐसे खुला राज