देहरादून। कांवड़ यात्रा ‘नेम प्लेट’ विवाद पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा हमारी आस्था और श्रद्धा की यात्रा है। जिसमें प्रत्येक वर्ष 4 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु अलग-अलग क्षेत्रों से हरिद्वार और ऋषिकेश आते हैं। वे सभी मां गंगा का जल लेकर अपने-अपने क्षेत्रों को प्रस्थान करते हैं। ऐसे में उन्हें मिलने वाला भोजन शुद्ध होना चाहिए।

किसी प्रकार की मिलावट न हो

सीएम धामी ने कहा कि दो तीन दिनों की ये प्रक्रिया होती है। इसमें रास्तेभर में जो दुकानदार होते है, खाद्य समाग्री जहां खाना मिलता है। वो सब शुद्ध होना चाहिए और कहीं किसी प्रकार की मिलावट न हो। कोई असंदिग्ध न हो उनकी सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता है। कल मै इसकी व्यापक रूप से समीक्षा भी करने वाला हूं।

READ MORE : विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, सीईए और आईआईटी रुड़की में हुआ MoU, अनुसंधान, योजना, नवाचार के साथ क्षमता निर्माण में मिलेगा सहयोग

व्यापार मंडल और धार्मिक सभा के लोग

सीएम धामी ने आगे कहा कि जो हमारे जन प्रतिनिधियों के, व्यापार मंडल और धार्मिक सभा के लोग है। गंगा सभा के जो हमारे प्रतिनिधि है। उनके जो सुझाव आएंगे, उसके आधार पर हम निर्णय लेंगे।