देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखंड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखंड निवास’ के लोकार्पण के अवसर पर महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्रमिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने श्रमिकों के योगदान को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड निवास के निर्माण में अपना योगदान देने वाले श्रमिकों का सम्मान करना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है.
सीएम धामी ने कहा कि श्रमिकों की रात दिन की मेहनत और उनके अथक परिश्रम से हम उत्तराखंड निवास का लोकार्पण कर पा रहे हैं. श्रमिकों के समर्पण भाव से ही हम निर्माण कार्य को तय समय में पूरा कर पाए हैं. वहीं सम्मानित होने पर श्रमिकों ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
इससे पहले भी मुख्यमंत्री कई अवसरों पर श्रमिकों के बीच में जाकर उनका हौसला आफजाई करते हुए नजर आए हैं. केदारनाथ पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रमिकों के साथ भी कई बार सीएम नजर आए. सिल्क्यारा रेस्क्यू अभियान के दौरान भी उन्होंने श्रमिकों के बीच मे जाकर उनसे संवाद करते नजर आए थे.
इसे भी पढ़ें- अब इस मंदिर में होंगे केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति के दर्शन, मंदिर समिति ने पहली बार की ये व्यवस्था
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक