टिहरी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मलेथा गांव पहुंचे और माधोसिंह भंडारी मेले का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी स्मृति मेला सामान्य मेला नहीं है. ये मेला वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी के अद्वितीय पराक्रम और उनकी वीरता का प्रतीक है.

सीएम धामी ने कहा, ये मेला हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देने का काम करेगा कि हम ये मेला क्यों आयोजित करते हैं और वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी को क्यों याद करते हैं. सच्चा पराक्रम केवल शक्ति में नहीं होता है, बल्कि समाज के प्रति सेवा और समर्पण में निहित होता है कि हम समाज के लिए अपनी किस प्रकार की कुर्बानी देते हैं, ताकि समाज हमें हमेशा याद करे.

इसे भी पढ़ें- CM धामी ने कृषि विज्ञान सम्मेलन और कृषि प्रदर्शनी के पोस्टर का किया विमोचन, 50 से अधिक देशों के 4 हजार से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी ने एक सेनापति के रूप में विभिन्न युद्धों में भाग लिया और दुश्मनों को हराया. साथ ही उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से मलेथा में ऐसी नहर बनाई, जो आज भी इस क्षेत्र में पानी पहुंचा रही है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर, सभासद के लिए 649 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस, महापौर के लिए 10 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

उत्तराखंड के इतिहास में कई वीर हुए हैं. माधो सिंह भंडारी इन्हीं वीरों में से एक थे. माधोसिंह भंडारी की वीरता के साथ ही उनके बलिदान के कारण उन्हें आज भी याद किया जाता है. माधोसिंह भंडारी मलेथा गांव से ताल्लुक रखते थे. उनकी याद में आज भी मलेथा गांव में माधोसिंह भंडारी मेले का आयोजन किया जाता है.