देहहादून. 38th National Games: 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल का आगाज हो जा रहा है. शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्टेडियम निरीक्षण कर अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए. उन्होंने खेलों के आयोजन के दौरान आमजन को आवाजाही में दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आमजन को ट्रैफिक प्लान के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने गेम्स के दौरान खिलाड़ियों के रहन-सहन और खान-पान की भी उचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं. सीएम धामी कहा कि ग्रीन गेम्स की थीम को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए. प्रदेश में जिन 19 स्थानों पर खेलों का आयोजन होना है, वहां सभी अवस्थापना सुविधाओं को पूरा कर लिया जाए.
इसे भी पढ़ें- महाराणा प्रताप स्टेडियम पहुंचे CM धामी: नेशनल गेम्स की तैयारियों का लिया जायजा, बोले- हमें ऐतिहासिक पल का इंतजार
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के पास राज्य में खेलों को बढ़ावा देने का यह अच्छा अवसर है. इससे युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ेगा और खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास से राज्य में आगे भी अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा. 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की ओर से खेलने वाले खिलाड़ियों को पदक जीतने पर मिलने वाली पुरस्कार राशि के बराबर धनराशि राज्य सरकार भी देगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें