देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण कई नेशनल हाइवे भी बंद हो गए हैं. मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को 48 घंटे के अंदर सभी सड़कों को यातायात के लिए सुचारु करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद से इस दिशा में युद्ध स्तर पर काम शुरू हो गया है. वहीं सीएम ने लापरवाही बरतने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है.

USDMA की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार शाम तक राज्य की 250 से ज्यादा सड़कें बंद थीं. इनमें से कई प्रमुख मार्ग हैं. जो यातायात के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. राज्य के कंट्रोल रूम से आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने इन सड़कों का अद्यतन जानकारी ली और अधिकारियों से कार्य की प्रगति पर भी चर्चा की.

इसे भी पढ़ें- CM Dhami ने विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- श्रमवीरों को सम्मानित करने का अवसर

विनोद कुमार सुमन का दावा है कि अगले दो दिनों में 95 प्रतिशत सड़कों को खोल दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि दो दिन में न खुलने वाली सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और मुख्यमंत्री को उनकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी. अब सीएम के ओर से निर्देश के बाद काम और तेज होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- CM धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- आपके नेतृत्व में राष्ट्र विकास के नए आयाम स्थापित करता रहे