नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड केमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। पीएम से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेषज्ञ समिति-2 की ओर से संस्तुत कुल 2123 मेगावाट क्षमता की 21 जल परियोजनाओं के विकास और निर्माण की अनुमति देने का अनुरोध किया। इसके अलावा तीन रोपवे परियोजनाए, सोनप्रयाग-गौरीकुंड केदारनाथ रोपवे, गोविंद घाट-हेमकुंड साहिब रोपवे और काठगोदाम-नैनीताल को राज्य सरकार की ओर से विकास और संचालन के लिए ट्रांसफर करने का भी अनुरोध किया।
Uttarakhand News: डीएलएड में 650 पदों के लिए 40 हजार से ज्यादा आवेदन, जानें किस दिन होगी परीक्षा
हवाई सेवा दोबारा संचालित करने का आग्रह
मुख्यमंत्री धामी ने पीएम से देहरादून-गौचर-देहरादून और देहरादून-चिन्यालीसौंड-देहरादून की हवाई सेवा को दोबारा संचालित करने को नागरिक उड्डयन मंत्रालय को निर्देशित करने का आग्रह किया है। सीएम ने पीएम से कहा, उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौंड हवाई पट्टी पर छोटे विमान संचालन की अनुमति के लिए संबंधित मंत्रालय को दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया।
उन्होंने कुमाऊं एवं गढ़वाल को जोड़ने के लिए 256.9 किमी खैरना-रानीखेत- बंगीधार-बैजरों मोटरमार्ग और 189 किमी लंबे काठगोदाम-भीमताल लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचित करने का भी आग्रह किया। सीएम ने पीएम से देहरादून रिंग रोड़ की अवशेष लंबाई की स्वीकृति का भी अनुरोध किया।
Uttarakhand News: दिव्यांग बच्चों को किया गया सम्मानित, मंत्री रेखा आर्या ने सभी से की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मंदिर की प्रकृति और बाबा केदार का प्रसाद भी भेंट किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में लगातार मिल रहे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार जताया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें