देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी परिसर में राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को नमन किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान से ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण संभव हो सका है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आन्दोलनकारियों और शहीदों के परिजनों के कल्याण के लिए निरंतर संकल्पित है, उनके हितों और सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे आंदोलनकारियों और बलिदानियों पर बर्बरतापूर्वक गोलियां चलाई गईं और अमानवीय व्यवहार महिलाओं के साथ किया गया और हमारे आंदोलनकारियों और बलिदानियों अपनी जान देनी पड़ी. मैं उन सभी आंदोलनकारियों को नमन करता हूं और बलिदानी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

CM धामी ने कहा कि हम उनके सोच हुए काम और सपने को पूरा करेंगे. हमारा उत्तराखंड देश का आदर्श राज्य बने और श्रेष्ठ राज्य बने हम उस दिशा में काम कर रहे हैं. शहीदों के सपनों के अनुरूप एक समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड का निर्माण ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

उन्होंने आगे कहा, “आज विजय दशमी और मैं इसकी सभी को बधाई देता हूं. आज महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी है मैं उन्हें नमन करता हूं.”