Uttarkashi Cloud Burst:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिले के जोशीयाड़ा पहुंचे। जहां वो धराली, हर्षिल आपदा क्षेत्र का जायजा लेंगे। सीएम धामी ने कहा कि धराली में राहत-बचाव कार्य जारी है। बिजली लाइनों को ठीक करने का काम जारी है। हमारी सभी एजेंसियां काम कर रही है। हमारे लिए एक-एक जान कीमती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 200 लोग रेस्क्यू किए गए है। 100 लोग लापता हैं। राहत बचाव के लिए 20 करोड़ की धनराशि जारी कई गई है। कई इलाकों का संपर्क टूट गया है।

हमारी सभी एजेंसियां काम कर रही हैं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अभी जो आपदा कल यहां (Uttarkashi Cloud Burst) आई है। उसमें हमारी सभी एजेंसियां काम कर रही हैं और सेना के लोग भी काम कर रहे हैं। बचाव अभियान में ITBP, SDRF, NDRF और स्थानीय लोगों सहित सभी लोग बचाव कार्य में लगे हैं। तलाशी और बचाव अभियान जारी है। सड़कें और कुछ पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।

READ MORE: PM मोदी ने CM धामी से की बात: उत्तरकाशी हादसे के बारे में ली जानकारी, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

सभी को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयासरत

देहरादून स्थित आपदा संचालन केंद्र हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे काम कर रहा है। हम सभी को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयासरत हैं। मैं हर संभव (Uttarkashi Cloud Burst) सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज भी बचाव अभियान का विवरण लिया।

READ MORE: उत्तरकाशी में खतरा अभी टला नहीं! CM धामी ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री ने लोगों से की ये खास अपील…

बता दें कि कल धराली, सुक्की टॉप और हर्षिल में बादल फटा है। बादल फटने से कई मकान, होटल-ढाबे और होम स्टे बह गए है। हर्षिल में आर्मी कैंप भी तबाह (Uttarkashi Cloud Burst)हो गया है। 8 से 10 आर्मी जवान लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अभी तक 4 लोगों की मौत हो गई है। बादल फटने से धराली बाजार मलबे में तब्दील हो गया है। यहां राहत-बचाव कार्य जारी है।