![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के वर्ष 2025 के कैलेंडर और चारधाम यात्रा की जानकारी देने वाली पुस्तिका का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि प्रकाशित कैलेंडर और देश की सात विभिन्न भाषाओं में तैयार पुस्तिका देश भर के श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए प्रेरित करेंगे.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रकाशित कैलेंडर और पुस्तिका शीतकालीन यात्रा को भी बढ़ावा देने में मददगार होंगे. उन्होंने शीतकालीन यात्रा को राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा देने वाला प्रयास बताते हुए कहा कि चारधाम यात्रा की भांति शीतकालीन प्रवास स्थलों पर भी यात्रियों की सुविधाओं की आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई है.
इसे भी पढ़ें- सीएम धामी ने किया ‘देवभूमि आओ-उत्तराखण्ड आओ’ गीत के पोस्टर का विमोचन, पर्यटन के बारे में मिलेगी जानकारी
बता दें कि चारधाम यात्रा 2025 के अप्रैल-मई महीने में शुरू होने जा रही है. इससे पहले, बीते साल नवंबर में यात्रा संपन्न होने के बाद शीतकालीन चारधाम यात्रा भी जोरों-शोरों से जारी है. अभी तक 31,000 से अधिक श्रद्धालु शीतकालीन चारधाम यात्रा के तहत देवभूमि के पावन धामों के दर्शन कर चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें