देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। धामी ने कहा कि मैं आज सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि देवभूमि के विकास के लिए बीजेपी के सभी उम्मीदवार को जीताएं। सभी जगह ऐतिहासिक जीत होने वाली है क्योंकि हम जो बोलते है वो करके दिखाते है। सीएम ने आगे कहा कि भाजपा मतलब विश्वास की गारंटी, हमने जनहित के लिए काम किया है। भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लोगों को फायदा हुआ है। चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। हमारी यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी होगी और प्रदेश तीन गुणा ज्यादा गति से विकास करेगा।
READ MORE : धामी कैबिनेट ने UCC की नियमावली को दी मंजूरी, मुख्यमंत्री बोले- जल्द ही प्रदेश में किया जाएगा लागू
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में निकाला रोड शो
सीएम धामी ने हरिद्वार में भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के समर्थन में रोड शो निकाला। जिमसें भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए और निकाय चुनाव में कमल खिलाने की बात कही। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। पूर्ववर्ती सरकारों ने केवल प्रदेश के लोगों का शोषण किया। कांग्रेस के राज में प्रदेश की जनता दूसरे राज्य की ओर पलायन कर रही थी लेकिन हमारे सरकार ने उनको रोजगार का अवसर दिया। आज प्रदेश का हर एक व्यक्ति आर्थिक रुप से मजबूत हो रहा है। पूरे देश में उत्तराखंड ने एक अलग पहचान बनाया है।
READ MORE : BPL मरीजों और गोल्डन कार्ड धारकों को निशुल्क डायलिसिस सुविधा, मुख्य सचिव बोली- सभी को उचित सुविधा मिले, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
23 जनवरी को डाले जाएंगे वोट
बता दें कि 23 जनवरी को उत्तराखंड के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत के लिए वोटिंग होगी और 25 जनवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर भी एक संकल्प पत्र जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन से लेकर निर्वाचन आयोग चुनाव का तैयारियों में जुटा हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक