देहरादून। मसूरी की घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को हर तरह के जिहाद से मुक्त करेंगे. सीएम ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में लैंड जिहाद, लव जिहाद या थूक जिहाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि सीएम धामी देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है. हम इसे किसी भी सूरत में बदलने नहीं देंगे. मसूरी की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि यह घटना राज्य की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश थी.
इसे भी पढ़ें- Kedarnath by-Election: CM धामी ने उपचुनाव में जताया जीत का भरोसा, बोले- प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ से…
सीएम ने कहा कि देवभूमि का मूल स्वरूप बना रहना चाहिए और इसे कोई भी बाहरी ताकत बिगाड़ नहीं सकती. घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों को और अधिक सतर्क किया गया है. जिससे भविष्य में ऐसी कोई भी घटना दोबारा न हो.
इसे भी पढ़ें- केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान, कब आएगा रिजल्ट? यहां जानें सब
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों का सीजन आ रहा है. जिसमें सुरक्षा और शुद्धता उनके सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को खाने-पीने और उपयोग की सभी वस्तुएं शुद्ध रूप से मिलें. त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अशुद्धता या असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक