हल्द्वानी। CM पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी के लामाचौड़ पहुंचे. जहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में सशक्त भू-कानून लाने वाली है. सरकार द्वारा बाहरी व्यक्तियों द्वारा खरीदी गई जमीनों के जांच के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने कहा कि संज्ञान में यह आया है कि जिन प्रयोजनों के लिए उत्तराखंड में भूमि खरीदी गई थी. कई जगह उन परियोजनों का उलघन्न हो रहा है. ऐसे में उनके द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी सभी भूमि जो नियम संगत नहीं हैं और नियम कानून का उल्लंघन कर रही हैं. उन जमीनों को राज्य सरकार में निहित किया जाए.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में UCC की उल्टी गिनती शुरू, एक हफ्ते में मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी

मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार राज्य के हित में कई फैसले ले रही है. सशक्त नकल विरोधी कानून का नतीजा है कि उत्तराखंड के सभी परीक्षाओं में सभी जिलों से परीक्षार्थी नौकरियों में जा रहे हैं. सरकार ने पिछले 3 सालों में 17000 सरकारी नौकरियां दी हैं. ये आंकड़ा उत्तराखंड के इतिहास में सबसे टॉप पर है.

इसे भी पढ़ें- काल की गाल में समाई 3 जिंदगियां: अनियंत्रित होकर पहाड़ी से गिरी कार, तीनों ने मौके पर तोड़ा दम