रुद्रपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी (Investor Summit Grounding Ceremony) का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री की उपस्थिति में उत्तराखंड औद्योगिक क्रांति 2.0 की दिशा में एक ऐतिहासिक पड़ाव पार करते हुए, उत्तराखण्ड निवेश उत्सव 2025 के अंतर्गत 1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग सेरेमनी का सफल आयोजन हुआ।

सामाजिक दृष्टि से एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर

सीएम धामी ने कहा कि इस अवसर पर राज्य के सम्रग विकास को गति देने के उद्देश्य से 1342 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह निवेश सिर्फ पूंजी (Investor Summit Grounding Ceremony) का प्रवाह नहीं बल्कि यह उत्तराखण्ड के नौजवानों की आकांक्षाओं में, राज्य के भविष्य में और देवभूमि की सामूहिक क्षमता में किया गया विश्वास है। इस व्यापक निवेश से हज़ारों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ ही राज्य औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर होगा।

READ MORE: विकसित भारत 2047 के संकल्प में सशक्त भागीदारी निभाता देवभूमि, उत्तराखंड औद्योगिक क्रांति 2.0 की हुई ऐतिहासिक शुरुआत

सीएम धामी ने आगे कहा कि आज देश में आतंकवाद और नक्सलवाद सिर उठाने की हिम्मत (Investor Summit Grounding Ceremony) नहीं कर पा रहा है। आज देश ने सहकारिता के क्षेत्र में भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आज का अवसर उत्तराखंड की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में अंकित हुआ है। हम उत्तराखंड वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का तीसरा ग्राउंडिंग समारोह कर रहे हैं।