देहरादून। CM धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर का एक नया अध्याय शुरू हुआ है. विकास और शांति का मार्ग प्रशस्त हुआ है. दरअसल, आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी रैली में हुंकार भरी.
नया इतिहास रचने जा रही जनता
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि धारा 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में जो विकास की लहर आई है. उसका सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलना शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर की जनता एक नया इतिहास रचने जा रही है. इस बार के चुनाव में यहां के मतदाता विकास को प्राथमिकता देते हुए जम्मू-कश्मीर में कमल खिलाने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- केदारनाथ धाम में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, ‘बाबा केदार’ के दर्शन के लिए 3 हजार भक्त रवाना, बारिश बनी बाधा
इसे भी पढ़ें- CCTV कैमरों से लैस होगा उत्तरकाशी, प्रदेश का पहला बन रहा ‘डिस्ट्रिक स्मार्ट कंट्रोल रूम’
3 चरण में मतदान
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होनी वाले हैं. विधानसभा की 90 सीटों के लिए पहले चरण के लिए आज यानी 18 सितंबर को मतदान होगा. दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर काे होगी. जबकि तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक