देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाएंगे. जहां सीएम धामी सुबह 11.30 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे. जहां वे 12.25 बजे एलबीएसएनएए मसूरी जाएंगे.

मुख्यमंत्री धामी मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ प्रशासन (एलबीएसएनएए) के लिए रवाना होंगे. इस दौरान, वे प्रशासनिक अधिकारियों और प्रशिक्षुओं से मिलेंगे.

शाम 5:07 बजे सीएम धामी देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में रहेंगे. जहां वे राज्य के अधिकारियों और विभाग प्रमुखों के साथ विभिन्न प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार वे शाम 7:30 बजे ‘सिलक्यारा विजय अभियान’ की प्रथम वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे. इस अभियान का उद्देश्य राज्य में सामाजिक जागरूकता और विकास को बढ़ावा देना है.

मुख्यमंत्री धामी के कार्यक्रमों में एक और खास आयोजन होगा – ’19वाँ राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन-2024′, जो देहरादून स्थित दून विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राज्य की उपलब्धियों, नवाचारों और शोध कार्यों पर चर्चा की जाएगी.