देहरादून । उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है। इस संबंध में खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए संशोधित शासनादेश जारी किया है। जिससे प्रशिक्षण शिविर में हमारे खिलाड़ियों को भरपूर लाभ मिलेगा। सरकार ने स्पोर्ट्स किट, भोजन भत्ता और विविध व्यय की राशि में संशोधन किया है।

यह भी पढ़े : एक्शन मोड में सीएम धामी, विकास कार्यों की समीक्षा, वैवाहिक कार्यक्रम में हुए शामिल

मंत्री ने आगे बताया खिलाड़ियों को पहले भोजन भत्ता 250 रुपये मिलता था, जिसे बढ़ाकर अब 480 रुपये किया गया है। यात्रा भत्ता पहले 1500 था, जिसे बढ़ाकर दो हजार रुपये किया गया है। अब खिलाड़ियों को खेल सामग्री के लिए तीन लाख रुपये मिलेगा, आवासीय व्यवस्था की राशि में 150 रुपए बढ़ोतरी की गई है, अब 800 रुपये प्रति खिलाड़ी व प्रशिक्षक किया गया है।

यह भी पढ़े : आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी शुरू, CM धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक,यात्रा प्राधिकरण गठन करने के दिए निर्देश

इसके अलावा हेड कोच और सहायक कोच का मानदेय बढ़ाया गया है। खेल मंत्री ने बताया हेड कोच का मानदेय 75,000 से बढ़ाकर 1,25,000 किया गया है। सहायक प्रशिक्षक का मानदेय 40,000 से बढ़ा कर 80,000 किया गया है। प्रशिक्षक, हाई परफोसमेंस डायरेक्टर, हैड प्रशिक्षक, सहायक प्रशिक्षक, स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग एक्सपर्ट के मानदेय में भी संशोधन किया गया है।