रूड़की. उत्तराखंड के रूड़की में बार-बार वाहन चेकिंग से परेशान कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निजामुद्दीन पुलिस पर भड़क गए. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को खूब खरी खोटी सुनाई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. काज़ी निजामुद्दीन ने सरकार पर उत्तपीड़न का आरोप लगाया है.

Uttarakhand News : जोशीमठ पर फिर मंडरा रहा खतरा, दुरुस्त नहीं हुआ ड्रेनेज सिस्टम, विपक्ष ने कह दी बड़ी बात

दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन चुनाव प्रचार खत्म कर अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वे मुख्य मार्ग से अपने घर की ओर मुड़ने लगे तो वहां तैनात पुलिस और निर्वाचन की टीम ने उनकी गाड़ी रोक कर तलाशी शुरू कर दी. इस बात पर कांग्रेस प्रत्याशी भड़क गए. उन्होंने अधिकारियों पर सरकार के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगा दिया.

Uttarakhand News : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द लागू करेगी रेफरल नीति, डॉक्टर मनमाने तरीके से नहीं कर पाएंगे ये काम…

काजी निजामुद्दीन ने आरोप लगाते हुए कहा कि घर से निकलने से लेकर वापसी तक निरंतर मेरी गाड़ी की चेकिंग की जाती है. यहां कोई मेरा समर्थक या जानकार आते हैं तो उनकी गाड़ी का चेकिंग भी अनिवार्य रूप से चेक की जाती है. जबकि भाजपा या बसपा प्रत्याशी की गाड़ियों की कोई चेकिंग पुलिस टीम नहीं करती है.

Uttarakhand News : धामी सरकार का बड़ा कदम, सरकारी डॉक्टरों की सेवा अवधि को बढ़ाने का किया फैसला

पुलिस टीम से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि क्या भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना की गाड़ियों या हेलीकॉप्टर की चेकिंग होती है. क्या कभी बसपा प्रत्याशी की गाड़ी को रोका जाता है. काजी के इस हंगामे के दौरान लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. कुछ पुलिस कर्मियों ने काजी को समझाने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने कहा पहले पुलिस मेरी गाड़ी की चेकिंग करके तसल्ली कर ले. फिर में घर जाऊंगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m