रूड़की। उत्तराखंड के रूड़की में सिरफिरे युवक ने प्रेमिका पर जानलेवा हमला कर दिया। इतने में उसका मन नहीं भरा तो उसने पहले युवती और फिर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दोनों को गंभीर हालत में एम्स में एडमिट किया गया है। युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी। जिससे युवक बुरी तरह भड़क गया और यह कांड कर दिया।

प्रेमिका पर किया जानलेवा हमला

पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी 27 वर्षीय युवक प्रिंस का सहारनपुर जिले के एक गांव में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती रूड़की केबुधवाशहीद स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करती थी। बुधवार को युवक रेस्टोरेंट पहुंचा और किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। मामला इतना बढ़ा कि युवक ने युवती के पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। फिर बिना समय गंवाए पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। उसके बाद चाकू से खुद का गला रेत और पेट्रोल डालकर स्वंय को जला डाला।

READ MORE : दूल्हे के दोस्तों ने की ऐसी हरकत, शादी समारोह में छिड़ गई जंग, जुड़ने से पहले टूट गया रिश्ता, VIDEO VIRAL

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया। दून अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। युवती ने बताया कि युवक उससे शादी करना चाहता था लेकिन उसके घरवाले नहीं मान रहे थे। इसलिए युवती का रिश्ता किसी और जगह तय हो गया। जिससे युवक बुरी तरह आहत हो गया और युवती पर हमला कर दिया।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें