देहरादून। नवरात्रि के अवसर पर धामी सरकार ने महिलाओं को तोहफा देने जा रही है. 5 अक्टूबर से हरिद्वार और सेलाकुई से आंगनबाड़ी पालना केंद्र की शुरुआत होगी. जिसके तहत महिलाएं दिन में किसी भी समय निशुल्क बच्चों को क्रेच में छोड़ सकती हैं.

बता दें कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग 5 अक्टूबर को हरिद्वार और सेलाकुई में आंगनबाड़ी कम क्रेच की शुरुआत करने जा रहा है. जहां सुबह से शाम तक किसी भी समय, कितनी भी देर, छह महीने से लेकर छह साल तक के बच्चों को छोड़कर बेफिक्र जाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-  उत्तराखंड से मानसून की विदाई, अब ऐसा रहेगा मौसम, IMD ने किया ऐलान   

वैसे तो आने वाले समय में राज्य के पांच जिलों में 32 पालना केंद्र और तैयार किए जाएंगे. जहां महिलाएं दिनभर के लिए या कुछ घंटों के लिए अपने बच्चों को छोड़कर कहीं भी जा सकती हैं. प्राइवेट क्रेच की सुविधाएं महंगी पड़ती हैं. जहां कई बार माता को बच्चों का आहार भी टिफिन में छोड़कर जाना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- शहीद स्मारक पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

लेकिन सरकारी पालना में न सिर्फ आहार की सुविधा निशुल्क होगी. बल्कि बच्चे की हर आवश्यकता का ख्याल रखा जाएगा. सरकार की योजना है कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में पर्याप्त जगह है. उन्हें ही पालना के रूप में तैयार किया जाएगा, जिन जगहों पर पालना की बड़ी आवश्यकता है और आंगनबाड़ी केंद्र में जगह कम है तो वहां किराए के भवन में पालना केंद्र शुरू करने की योजना है.