रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारी बारिश के बाद भी श्रद्धालु ‘बाबा केदार’ के दर पर पहुंच रहे हैं. वैसे तो आज सुबह बारिश होने पर कुछ समय के लिए यात्रा को रोकना पड़ा. लेकिन मौसम साफ होते ही श्रद्धालुओं धाम के लिए रवाना किया गया और धाम से नीचे आने वाले भक्तों को सकुशल नीचे पहुंचाया गया.
बता दें कि अब तक बाबा केदारनाथ की यात्रा में 11,39,694 भक्त पहुंच चुके हैं. बुधवार सुबह तीन हजार से ज्यादा भक्त केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए. हालांकि, केदारनाथ धाम सहित केदारघाटी में आज सुबह बारिश होने के बाद कुछ समय के लिए सोनप्रयाग में तीर्थ यात्री रोके गए.
इसे भी पढ़ें- CCTV कैमरों से लैस होगा उत्तरकाशी, प्रदेश का पहला बन रहा ‘डिस्ट्रिक स्मार्ट कंट्रोल रूम’
जैसे ही मौसम साफ हुआ उसके बाद धाम जाने के लिए भक्तों का रेला लग गया.बताया रहा है कि बारिश बंद होने के बाद केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग से हजारों की संख्या में एनडीआरफ के जवानों की मौजूदगी में यात्रियों को भेजा गया. धाम में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों का रोजगार भी बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- धामी सरकार ने खोला नौकारियों का पिटारा: Group-C के इन पदों पर जारी की भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक