केदारनाथ। उत्तराखंड के केदारनाथ से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक क्रिस्टल हेलीकॉप्टर मंदाकिनी नदी में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही सेना के जवान और अधिकार मौके पर पहुंचे। फिलहाल, घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी मौका मुआयना कर उचित दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ से आज सुबह एक खराब हेलीकॉप्टर को रिपेयर के लिए ले जाया जा रहा था।0 लेकिन कुछ दूर जाने के बाद अचानक खराब हेलीकॉप्टर की टोचन चेन टूट गई और खराब हेलीकॉप्टर नीचे गिरकर चकनाचूर हो गया।
बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हुए निजी हैली कंपनी के हेलीकॉप्टर को वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर से लाया जा रहा था। लेकिन अचानक एमआई 17 से छिटक कर केदारनाथ की पहाड़ियों में क्रिस्टल हेलीकाप्टर समा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
भारतीय वायुसेना ने इस मामले पर कहा कि सुरक्षा के लिहाज से इसे सुरक्षित जगह में छोड़ा गया है। IAF ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उत्तराखंड में आज क्षतिग्रस्त केस्ट्रेल सिविल हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट करते समय वायुसेना के Mi-17 V5 को उड़ान सुरक्षा कारणों से लोड को नीचे उतारना पड़ा। चालक दल ने सुरक्षित रूप से लोड को एक निर्जन क्षेत्र में छोड़ा, जिससे जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ। जांच के आदेश दे दिए गए हैं”।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक