देहरादून. सीएस राधा रतूड़ी ने पीएम-जनमन और स्मार्ट मीटर के कार्यों की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने यूपीसीएल को पीएम-जनमन के तहत विशेषकर कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी क्षेत्रों) में गैर विद्युतीकृत घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य को समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए.
यूपीसीएल ने जानकारी दी कि अभी तक देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़ और ऊधम सिंह नगर के 669 PVTG घरों का विद्युतीकरण किया जा चुका है. सीएस ने यूपीसीएल को आरडीएसएस के तहत बीओपी (Border Out Posts) के विद्युत इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधित कार्यों की डीपीआर की पुनः समीक्षा कर भारत सरकार को भेजने के भी निर्देश दिए है.
इसे भी पढ़ें- बद्रीनाथ में प्रदेश का पहला GIS किया जाएगा स्थापित, CS से इन विकास कार्यों को मिली स्वीकृति
गौरतलब है कि आज ही मुख्य सचिव से बद्रीनाथ में 33/11 केवी सब स्टेशन और एचटी/एलटी लाइन के निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली. साथ ही जनपद बागेश्वर के अंतर्गत बागेश्वर-अमसरकोट मोटर मार्ग से नंदीगांव तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य के पुनरीक्षित आगणन और बदरीनाथ धाम परिक्षेत्रांतर्गत एनएचपीसी द्वारा प्रायोजित सिविक एमिनिटी भवन निर्माण कार्य के पुनरीक्षित आगणन पर अनुमोदन प्रदान किया है.
इसे भी पढ़ें- CM धामी ने जौलजीबी मेले का किया शुभारंभ, बोले- यह प्रदेश के लिए है अनमोल धरोहर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक