देहरादून. ओंकारेश्वर मंदिर और मर्कटेश्वर में पूजा-पाठ के बाद पंडितों ने पंचांग देखकर मद्महेश्वर और तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथियां घोषित कर दी है. मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 21 मई को कर्क लग्न में पूर्वाह्न 11.30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. यह तारीख पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में घोषित की गई.

वहीं तुंगनाथ जी की डोली 30 अप्रैल को मक्कूमठ से भूतनाथ मंदिर पहुंचेंगी, 1 मई को चोपता में प्रवास करेगी और 2 मई को मंदिर प्रांगण में पहुंचेंगी. मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली 18 मई को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान होंगी. 19 मई को राकेश्वरी मंदिर रांसी, 20 मई को गौंडार में विश्राम के बाद 21 मई को मद्महेश्वर मंदिर पहुंचेंगी.

कपाट खुलने की तिथि की घोषणाओं के अवसर पर उखीमठ और मक्कूमठ में आयोजित धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की बड़ी भागीदारी रही. उखीमठ में पुष्प रथ पर विराजित मद्महेश्वर जी की परिक्रमा हुई. कार्यक्रमों में अधिकारी, पुजारी, स्थानीय प्रतिनिधि और हकहकूकधारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने तीर्थ यात्रा की व्यवस्थाओं में अपना योगदान सुनिश्चित किया.