देहरादून. राजधानी देहरादून से ठगी का मामला सामने आया है. जहां शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट और मोटा मुनाफा का लालच देखकर ठग ने एक युवती ने 57 लाख रुपो ऐंठ लिए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, 15 जुलाई को शिवानी ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें शेयर की जानकारी दी गई थी. उनसे संपर्क किया उसे व्हाट्सएप ग्रुप जोड़ा गया. ग्रुप के एडमिन राजेश शर्मा ने युवती से संपर्क कर एक लिंक भेजा, जिसमें शेयर मार्केट संबंधित एक ऐप डाउनलोड कराया गया. ठग ने ऐप पर इन्वेस्टमेंट करने कहा. साथ ही शेयर खरीदने पर मोटा मुनाफे की बात कही.

इसे भी पढ़ें- उल्टा पड़ गया दांव: जिसने दी कांट्रैक्ट किलर को दी सुपारी, उसी को सुलाई मौत की नींद, मामला जानकर रह जाएंगे दंग

ठग ने युवती से 22 जुलाई से 5 अगस्त के बीच कुल 57 लाख रुपए जमा करवा दिए, जब उसने पैसे निकालनी की कोशिश की तो निकाल नहीं पाई. उसके बाद उसने राजेश शर्मा से संपर्क करने की कोशिश तो उसने भी फोन नहीं उठाया और व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर कर दिया. तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- बड़ा हादसा: ट्रेन की चपेट में आए 2 रेलवे कर्मचारी की मौत, शरीर के उड़े चिथड़े, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह