देहरादून. राजधानी से ब्लैकमेलिंग और रेप का मामला सामने आया है. पढ़ाई के दौरान युवक ने युवती को हवस का शिकार बनाया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. आरोप है कि वायरल करने की धमकी देकर उसने कई बार वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह मामला पटेलनगर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि जब पीड़िता 10वीं में पढ़ रही थी, तब साहिल कुरैशी उसे एक होटल में ले गया. जहां उसने वारदात को अंजाम दिया और अश्लील वीडियो बना लिए. जिसके बाद उसने कई बार संबंध बनाए.

इसे भी पढ़ें- एक LOVE स्टोरी ऐसी भी…भतीजे के प्यार में पागल हुई चाची, पति और 2 बच्चों को छोड़कर हुई फरार, जानिए अनोखी प्रेमकहानी की पूरी कहानी…

पीड़िता की मां ने तहरीर देकर बताया कि 2 अप्रैल को बेटी रो रही थी. पूछने पर उसने बताया कि साहिल कुरैशी नौवीं तक उसके साथ पढ़ता था. जब पीड़िता दसवीं में थी तो वह झूठ बोलकर उसे एक होटल ले गया और दरिंदगी की.

इसे भी पढ़ें- बीवी बच्चों से करता था मारपीट, थाने ले गई पुलिस, हुआ कुछ ऐसा कि जेल जाने के लिए रोने लगा शख्स

फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.