देहरादून. उत्तराखंड में फिल्म ‘The Sabarmati Report’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है. धामी सरकार ने इसकी घोषणा की है. जिस पर अभिनेता विक्रांत मैसी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे नई पीढ़ी को कुछ मालूम नहीं है.
मीडिया से रूबरू होते हुए अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा ‘फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने का जो निर्णय लिया गया है उसके लिए मैं और पूरी टीम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आभारी हैं. 22 साल पहले की इस घटना के बारे में देश की नई पीढ़ी को कुछ मालूम नहीं है. इसलिए देश के सभी लोगों को ये फिल्म देखनी चाहिए. अब टैक्स-फ्री होने के बाद उत्तराखंड की जनता इस फिल्म को देखे और बताए कि इस फिल्म के बारे में उनकी क्या राय है’.
इसे भी पढ़ें- CM धामी से मिले अभिनेता विक्रांत मैसी, साथ देखी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’
बता दें कि अभिनेता विक्रांत मैसी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से रविवार को शासकीय आवास पर मुलाकात की. जिसके बाद सीएम धामी ने विक्रांत मैसी के साथ फिल्म भी देखी. गौरतलब है कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है. इस दिन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एस-6 में भीड़ ने आग लगा दी थी.
इसे भी पढ़ें- जनता के लिए खुलेगा ‘राष्ट्रपति आशियाना’: मुख्य भवन तक प्रवेश कर सकेंगे लोग, अधिकारियों ने दिए ये निर्देश…
इस घटना में 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी. अधिकतर कारसेवक अयोध्या से अहमदाबाद लौट रहे थे. इस घटना के बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे शुरू हो गए थे. इस घटना के बाद गुजरात सरकार ने जांच के लिए एक कमीशन बनाया था. मामले में गोधरा पुलिस ने 103 लोगों को गिरफ्तार किया था. एसआईटी ने जांच की और 31 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. 34 लोगों को दोषी ठहराया गया था. जबकि 67 लोगों को बरी किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक