
देहरादून. उत्तराखंडी प्रवासियों के गांवों को गोद लेने के बाद अब IAS-IPS और PCS अधिकारी गांवों को गोद लेंगे. जहां उन्होंने अपनी नौकरी की शुरुआत की थी. जिसका उद्देश्य सरकार के योजनाओं को आगे बढ़ाना है. ताकि उस क्षेत्रों का और बेहतर विकास हो सके.
इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए प्लानिंग डिपार्टमेंट जल्द ही योजना तैयार करेगा. गांवों को गोद लेने के साथ ही अधिकारी अपनी नौकरी की शुरुआत के क्षेत्रों में रात्रि प्रवास कर जन समस्याओं का समाधान करेंगे.
इसे भी पढ़ें- हर जनपद में गठित किए जाएंगे जिला प्रवासी सेल, CS राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिन्हें काफी लंबा अनुभव है. ऐसे सभी वरिष्ठ अधिकारियों को यह कहा गया है कि वह अपनी नौकरी कि पहले जॉइनिंग के क्षेत्र को गोद लेंगे. इसमें कई ऐसे अधिकारी भी हैं, जो उत्तर प्रदेश के वक्त से कम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी सम्मेलन : प्रदेश के गांवों को गोद लेने में प्रवासियों की रुचि, ग्राम विकास की ओर है सबका ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अधिकारी उत्तराखंड बनने के बाद पहले किस जिले में आकर अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह उन स्थानों को गोद लें. इसके तहत सभी वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव का फायदा राज्य के विकास को मिलेगा. इसके लिए प्लानिंग डिपार्टमेंट को जल योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें