देहरादून. राजधानी से पति की ऐसी हैवानियत सामने आई है, जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. जहां पति ने प्राइवेट पार्ट पर नुकीची चीज से हमला कर दिया. महिला के आंतो में चोट आई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

यह मामला पटेल नगर थाना क्षेत्र का है. 31 मार्च की रात हैवान पिता ने बच्चों को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर सुला दिया. इसके बाद उसने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर नुकीली चीज से हमला कर दिया. बेटी की आंख खुली तो मां को दर्द से चिल्लाते देख उसने पड़ोसियों को सूचना दी. पड़ोडियों की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें- एक्शन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग, 147 प्रतिष्ठानों पर मारे छापे, 11 खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

पीड़ित महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने आंतों का ऑपरेशन करने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि पति आए दिन झगड़ा करता था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- भूकम्प सम्बन्धित माॅक ड्रिल करें, CS ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- रीयल टाइम वार्निंग सिस्टम लगाए