देहरादून. पुलिस कस्टडी में मारपीट के मामले में भाजपा विधायक आदेश चौहान और उनकी भतीजी को CBI कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई है. इसके अलावा अन्य चार लोगों को भी सजा सुनाई है. जिसमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. हालांकि, एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है.

बता दें कि आदेश चौहान हरिद्वार जिले की रानीपुर सीट से विधायक हैं. उन पर भतीजी दीपिका के पति मनीष के साथ मारपीट करने का आरोप था. पीड़ित की शिकायत पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौपी थी. जांच के दौरान तमाम तथ्यों को सही पाया गया. जिसके बाद आज सोमवार को सीबीआई कोर्ट विधायक आदेश चौहान, भतीजी दीपिका और चार अन्य लोगों को दोषी करार दिया है.