देहरादून. एक ओर कैबिनेट विस्तार की चर्चा हो रही है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की छुट्टी की चर्चा भी तेज हो गई है. यानी कैबिनेट विस्तार से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदला जा सकता है. आइए जानते हैं आखिर इस रेस में कौन-कौन शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- 15 दिनों में 80 से ज्यादा अवैध मदरसें सील, कांग्रेस ने धामी सरकार पर बोला हमला, कहा- जनता का ध्यान भटकाने और क्या करेंगे

बता दें कि बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा भेजा गया है. बीजेपी ने हाल ही में कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले हैं. अब उत्तराखंड में भी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की तैयारी है. माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार से पहले इसका ऐलान हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- संवर रहा उत्तराखंड, धामी बोले- 3 साल में लिए कई ऐतिहासिक निर्णय, नीति आयोग की रैकिंग में हम नंबर वन, बेरोजगारी दर में 4.4 % की आई कमी

प्रदेश अध्यक्ष के रेस में सबसे पहला नाम खजान दास का है. खजान दास बीजेपी के बड़े चेहरों में आते हैं. वे अनुभवी नेता भी हैं. इसके अलावा विनोद चमोली, आदित्य कोठारी, पूरन सिंह फर्त्याल, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल का नाम भी इसमें जोरों से चर्चाओं में है.