देहरादून. साल 2025-26 की बजट की तैयारियों में धामी सरकार जुट गई है. फरवरी के तीसरे हफ्ते तक बजट सत्र होने की संभावना है. इस पर सचिव वित्त दिलीप जावलकर का कहना है कि इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है.

सचिव वित्त ने कहा कि केंद्र सरकार एक फरवरी को बजट पेश करेगी. इससे हमें अंदाजा हो जाएगा कि कौन सी नई योजनाएं आ रही हैं और कहां से हमें मदद मिल सकती है. इसके हिसाब से हम अनपी तैयारी करेंगे.

इसे भी पढ़ें- राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस और वन विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, आचार सहिंता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग करने पर जारी किया नोटिस

उन्होंने कहा कि बजट के सापेक्ष अभी तक 40 हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. इसमें 6000 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय है. अंतिम तिमाही चल रही है, जिसमें खर्च बढ़ता है. पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक की खर्च की दर आठ फीसदी अधिक है. इसमें और अधिक वृद्धि होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- धीमी गति से चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स पर करें तेजी से काम, मुख्य सचिव ने नाबार्ड की बैठक में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश