देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थूक-लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि लैंड जिहाद, थूक जिहाद और लव जिहाद के खिलाफ हमारी कार्रवाई नहीं रुकेगी. ये किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं है. ये कार्रवाई अराजक तत्वों के खिलाफ है.

दरअसल, मुख्यमंत्री धामी ने सीएम आवास के मुख्य सेवक सदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में तीन साल की उपलब्धियां साझा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व भाजपा नेतृत्व के आशीर्वाद से चार जुलाई 2021 को पहली बार और 23 मार्च 2022 को दूसरी बार मुख्यमंत्री बने.

इसे भी पढ़ें- सीएम धामी ने खोला भंडार, इन विधानसभाओं में विकासकार्यों के लिए दी वित्तीय स्वीकृति

सीएम ने कहा कि पहले कार्यकाल में कोराना महामारी की चुनौती को पार करते हुए चुनाव में गए और जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाकर यह मिथक तोड़ने में कामयाब रहे कि एक दल की सरकार दूसरी बार नहीं बनती. रैणी, सिलक्यारा टनल, जोशीमठ भू धंसाव, माणा भूस्खलन जैसी कई आपदाओं की चुनौती आई तो अपने लोगों के बीच खड़े होकर केंद्रीय और राज्य की एजेंसियों के सहयोग से इनका सामना किया.

इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचारी, अतिक्रमण और अवैध कब्जाधारी सावधान : सीएम धामी ने साफ किया रुख, कह दी ये बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि जबरन धर्मांतरण रोकने, दंगाइयों से निपटने और अतिक्रमण रोकने के लिए सख्त कानून बनाए और अभियान चलाए गए. राज्य में जहां अवैध मदरसे या अवैध कब्जे थे. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की. ये कार्रवाई अतिक्रमण हटाने तक जारी रहेगी.