देहरादून. भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों की खैर नहीं, क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हाल में करप्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने 1064 एंटी करप्शन हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों के कहा कि जहां सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही हैं. वहां तत्काल कार्रवाई की जाए.

सीएम धामी ने कहा कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को एक ही जगह पर लंबे समय तक न बैठने दिया जाए. उसका ताबादला समय-समय पर किया जाए, ताकि विभागीय मिलीभगत की गुंजाइश खत्म हो. 1064 हेल्पलाइन के साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 पर भी आने वाली शिकायतों की गहन समीक्षा की जाए. इधर, अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन सालों में 66 लोगों को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंग हाथों पकड़ा है.

इसे भी पढ़ें- प्रशासन की मिलीभगत ने बढ़ रही अवैध गतिविधियां? सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उठाया इलीगल माइनिंग का मुद्दा, की ये मांग…

जबकि 72 रिश्वतखोरों को हिरासत में लिया जा चुका है. 2025 में अब तक 1064 हेल्पलाइन और वेबसाइट के माध्यम से 343 शिकायतें दर्ज की गई हैं. जिन पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी. अगर शिकायत सही पाई जाती है तो शिकायतकर्ता को प्रोत्साहित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ली वित्त समिति की बैठक, कई करोड़ के निर्माण कार्यों को दी स्वीकृति