देहरादून. MahaKumbh 2025 को लेकर देशभर में धूम है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी देशवासियों को महाकुंभ की बधाई है. उन्होंने कहा कि सभी महाकुंभ में पवित्र स्नान में भाग लीजिए और पुण्य के भागी बनिए.
सीएम धामी ने कहा कि आस्था और श्रद्धा का महाकुंभ प्रारंभ हो गया है. मैं सभी श्रद्धालुओं, संतों और धर्म प्रेमी भक्तों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं. सभी महाकुंभ में पवित्र स्नान में भाग लीजिए और पुण्य के भागी बनिए. मैं सूर्यदेव के उत्तरायण होने पर मकर सक्रांति, लोहड़ी सभी की शुभकामनाएं देता हूं. सभी के घरों में मगल हो. इसके अवाला उन्होंने बड़ी संख्या में महाकुंभ में शिरकत करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठी संगम नगरी: MahaKumbh 2025 के आगाज पर केंद्रीय मंत्री समेत इन नेताओं ने श्रद्धालुओं दी शुभकामनाएं
पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान के महत्व
मान्यता है कि पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान से सभी तरह के पाप मिट जाते हैं. इसी के साथ एक महीने तक चलने वाला कल्पवास भी आज से प्रारंभ हो गया. इस दौरान लोग एक माह तक तीनों समय गंगा स्नान कर एक प्रकार का तप वाला जीवन व्यतीत करते हैं और भगवान के भजन गाते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक