देहरादून. राजधानी के पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के उस वक्त हाथ पांव फूल गए, जब सीएम पुष्कर सिंह धामी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने भर्ती के लिए आए युवाओं का उत्साहवर्धन भी किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने भर्ती के लिए आए युवाओं का उत्साह बढाते हुए उन्हें अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए कहा.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे. उन्होंने भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया. सीएम ने यह भी कहा कि प्रक्रिया में कोई भी युवा या उम्मीदवार किसी भी प्रकार से अनुचित तरीके से प्रभावित न हो.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ से लौटी UK SDRF: सीएम धामी ने किया स्वागत, कहा- दक्षता का प्रदर्शन कर बढ़ाया उत्तराखंड का मान

इस निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिले. साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो उसे तत्काल सुधारने की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- CM धामी ने भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात, किसान कल्याण से जुड़े विषयों पर की चर्चा