देहरादून. सीएम धामी ने देहरादून स्थित ISBT में बेसहारा और बेघर लोगों, मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए. मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्ट नगर, आईएसबीटी स्थित रैन बसेरे का भी औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने रैन बसेरे में रह रहे लोगों की कुशलक्षेम जानी.

मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में कंबल वितरण के दौरान सभी की कुशलक्षेम जानी और प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. सीएम ने अधिकारियों को कंबल, गर्म कपड़े वितरण के साथ ही सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने आईएसबीटी में यात्रियों के लिए भी ठंड से बचाव के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- CM धामी का विकास पर जोर, प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

इसे भी पढ़ें- विदेशी डेलीगेट्स को परोसे जाएंगे पहाड़ी व्यंजन, CM धामी बोले- देश-दुनिया में संस्कृति का होगा प्रचार-प्रसार

ट्रांसपोर्टनगर स्थित रैन बसेरे के औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां रह रहे श्रमिकों के साथ अलाव भी सेका. उन्होंने अधिकारियों को रैन बसेरों में पर्याप्त सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि रैन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर हो. शहर में सड़कों के किनारे रह रहे लोगों, आवासहीन लोगों और परिवारों को भी रैन बसेरे में शिफ्ट किया जाए. खासकर बच्चों, दिव्यांगजनों, महिलाओं और बीमार लोगों को तत्काल रैन बसेरा की सुविधा दी जाए. उन्होंने रैन बसेरे में आवश्यकता के अनुसार भोजन की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- CM धामी को महाकुंभ में किया गया आमंत्रित: बोले- उत्तराखंड के साधू-संतों के लिए की जाएगी परिवहन व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने सभी जरूरतमंद लोगों को तय समय के अंदर कंबल वितरित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति सर्दी की चपेट में न आए. हमने जन सेवा के भाव से इस पूरे शीतकाल में बेसहारा लोगों की हर संभव सहायता करनी है. मुख्यमंत्री ने शहर में विभिन्न प्रमुख स्थानों पर भी विशेष रूप से अलाव जलाने के भी निर्देश दिए हैं.