देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ किया. उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, आप सभी को इस बात पर गर्व होगा कि आपका पैतृक राज्य, आपका पैतृक स्थान आज तेजी से आगे बढ़ रहा है और दुनिया के सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले राज्यों में शामिल है.

सीएम धामी ने कहा कि चाहे ज्ञान का क्षेत्र हो, विज्ञान का क्षेत्र हो, व्यापार का क्षेत्र हो, उद्योग का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो या चिकित्सा का क्षेत्र हो, आज हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. आप सभी के अनुभव न सिर्फ हमारी सरकार के लिए सबक बनेंगे, बल्कि हर उत्तराखंडी के लिए मार्गदर्शक का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें- उत्तरायणी मेले में CM धामी का बड़ा ऐलान, हरिद्वार और ऋषिकेश पर बनेगा गंगा कॉरिडोर, UCC लागू करने को लेकर कही ये बात

सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड में निवेश को देखते हुए पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी वैलनेस, एमएसएसई (MSME), कौशल विकास, शिक्षा जैसे तमाम सेक्टर को लेकर बात की गई. बता दें कि पिछले साल सात नवंबर को देहरादून में अपने देश के भीतर ही विभिन्न राज्यों में रहने वाले उत्तराखंडियों के बीच ऐसा ही एक सम्मेलन आयोजित किया जा चुका है.