
देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने महिला सारथी योजना की लांचिंग की. अब राजधानी की सड़कों पर महिला सारथी, महिला मुसाफिरों को मंजिल तक पहुंचाने का काम करेंगी. सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के दिशा में लगातार प्रयासरत है. हमने हाल ही में कई योजनाएं सिर्फ महिलाओं के लिए शुरू की है.
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि महिलाएं परिवहन के क्षेत्र में पीछे थी. लेकिन अब इस क्षेत्र में भी महिलाएं अपना परचम लहराएंगी. महिलाओं को सशक्त बनाने की शुरुआत एख बालिका के जन्म के समय से ही की जानी चाहिए. महिलाओं को सशक्त बनाने में सबसे ज्यादा योगदान खुद महिलाओं का होना चाहिए. यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
इसे भी पढ़ें- ‘खेलों में चैंपियन पैदा करना है तो…’, हैदराबाद में चिंतन शिविर में शामिल हुईं खेल मंत्री रेखा आर्य, बताया ये मास्टर प्लान
मंत्री रेखा आर्य ने आगे कहा कि पायलट प्रोजेक्ट की प्रगति 6 महीने देखने के बाद इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी है. बता दें कि महिला सारथी के पायलट प्रोजेक्ट के लिए वाहनों की व्यवस्था चेंबर ऑफ़ बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योर काउंसिल ने की है. वही अब इस योजना का विस्तार प्रदेश भर में किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- धामी कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाएं तेज, जानिए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद अनिल बलूनी ने क्या कहा?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें