देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने 7 जल विद्युत परियोजनाओं के विषय में चर्चा की, जिसमें 5 पूर्व संस्तुत जल विद्युत परियोजनाओं और 2 अन्य परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया.

इसके अलावा सीएम धामी ने धौलीगंगा नदी पर प्रस्तावित सेला उर्थिंग जल विद्युत परियोजना (114 मेगावाट) पर भी चर्चा कर राज्य के व्यापक हित में इस परियोजना के लिए सभी आवश्यक स्वीकृतियां प्रदान करने का आग्रह किया. साथ ही सीएम ने केंद्रीय मंत्री को चारधाम यात्रा के लिए भी आमंत्रित किया और सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक आश्वासन देने के लिए उनका आभार जताया.

इसे भी पढ़ें- घुसपैठियों की खैर नहीं, CM धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- सत्यापन अभियान चलाए, मदद करने वालों का न बख्शे

मुख्यमंत्री धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक में लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार गंगा सहित सभी नदियों की निर्मलता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है. हमारी नीति है कि इकोलॉजी और इकोनोमी के बीच संतुलन बनाते हुए राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति की जाए.