38th National Games: नेशनल गेम्स को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महाराणा प्रताप खेल स्टेडियम पहुंचे और राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लिया. मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ से पहले यहां सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. हमें इस ऐतिहासिक पल का इंतजार है.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से खेल भूमि के रूप में उभरेगी देवभूमि, इस मामले में दिल्ली और भोपाल के बराबर खड़ा होने जा रहा उत्तराखंड
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पूरे देश के लोग भी राष्ट्रीय खेलों का इंतजार कर रहे हैं. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और चूंकि राज्य मेजबान है, इसलिए राज्य के लोग उत्साहित हैं. सभी का स्वागत करेंगे और यह एक ऐतिहासिक आयोजन होगा. हमारी देवभूमि भी खेल भूमि के रूप में स्थापित होगी. बता दें कि 28 जनवरी से 14 फरवरी तक नेशनल गेम्स आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- 38th National Games Uttarakhand : उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने की तैयारी, प्लानिंग में जुटे अधिकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें