देहरादून. बजट सत्र के 5वें दिन सदन में जमकर घमासान हुआ. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरने वाले कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि अपने समय में खनन पट्टे बांटने वाले कुछ ज्यादा ही परेशान नजर आते हैं. हम जनता को झूठे सपने दिखाते तो उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार और केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार नहीं होती.

प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद

सीएम धामी ने कहा कि राज्य के इतिहास में अवस्थापना विकास के लिए पहली बार 14 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया. उन्होंने जमरानी, सौंग और लखवाड़ परियोजना की स्वीकृति के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जनता जो वादे करती है, उसे धरातल पर उतारने का गंभीर प्रयास करती है. जब हम चुनाव में जनता के बीच जाते हैं, तो उन्हें अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जरूर दिखाते हैं.

इसे भी पढ़ें- सरकारी पैसा है, मौज करेंगे! वन संरक्षण के पैसे से खरीदे गए आईफोन, लैपटॉप, और रेफ्रिजरेटर, ऐसे खुला गबन का काला चिट्ठा

कांग्रेस पर कसा तंज

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यदि जनता को झूठे सपने दिखाते और वास्तविक कार्य नहीं करते तो राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार नहीं होती. हम उनमें से नहीं जो कैमरे के सामने कहते थे जो करना है कर लो, मैं आंखें बंद कर लूंगा. वहीं सीएम ने नकल विरोधी कानून, यूसीसी, धर्मांतरण, दंगा विरोधी कानून के बारे में बताया.

इसे भी पढ़ें- अस्थाई कर्मचारियों को स्थायी करें सरकार, सदन में नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा को घेरा, कहा- SC के आदेश का नहीं किया जा रहा पालन

गैरसैंण की विकास को लेकर कही ये बातें

सीएम ने कहा कि सरकार ने गैरसैंण के विकास के लिए जो किया है, सबकी कल्पना से परे है. हमने राजनीतिक मुद्दे के रूप में इसका इस्तेमाल नहीं किया. वह गैरसैंण में सत्र कराने की घोषणा कर चुके थे. अध्यक्ष के अनुरोध पर देहरादून में सत्र कराया गया. कहा कि वह बिना सत्र के तीन बार गैरसैंण गए. वहां सारकोट गांव को मुख्यमंत्री आदर्श गांव के रूप में विकसित करने का संकल्प किया है.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी होगी दूर, 60 दिनों में 1500 वार्ड बॉय किए जाएंगे भर्ती