देहरादून. कांग्रेस नेता से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. उनके बेटी और उनके भाई की बेटी को विदेश में पढ़ने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की गई है. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.

यह मामला कोतवाली पटेल नगर थाना क्षेत्र का है. इंदिरापुरम के रहने वाले कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव ट्विंकल अरोड़ा के मुताबिक, पिछले 20 सालों ने वह वीरेंद्र अरोड़ा को जानते हैं. उन्होंने उसे बताया कि उनकी बेटी सप्लाई चेन मैनेजमेंट का कोर्स सिंगापुर से करना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- आटा बना आफतः कुट्टू का पकवान खाने से 335 लोगों की बिगड़ी तबियत, मचा हड़कंप, 227 लोग…

सिंगापुर के इस कॉलेज में दाखिला का दिया भरोसा

वीरेंद्र ने बताया कि उसके सिंगापुर में अच्छे संपर्क हैं. वहां उसका एक दोस्त भी है. भरोसा दिलाया कि वह बेटी को सिंगापुर के ग्लोबल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिला करवा देगा. मोहाली में रहने प्रीतपाल सिंह टूर एंड ट्रेवल्स का काम करता है, जो कि उनकी मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें- CM धामी का ‘सिस्टम’ बीमार है! एक बेड पर 2-2 मरीजों का हो रहा इलाज, सरकार के खोखले दावों की खुली पोल, ऐसे चलेगी सुशासन सरकार?

12 लाख 12 हजार रुपये की धोखाधड़ी

इसके बाद उसने उनकी बेटी के सभी दस्तावेज फोन पर मंगा लिए. उसने प्रत्येक का खर्च 6 लाख 30 हजार रुपये बताया. ट्विंकल अरोड़ा और उनके भाई ने अलग-अलग तारीखों में 12 लाख 12 हजार रुपएये दे दिए. कुछ दिन बाद कॉलेज का फीस लेटर और वीजा भेजा गया. लेकिन कॉलेज फीस लेटर और वीजा फर्जी निकला.

इसे भी पढ़ें- यहां ये चल क्या रहा है! भाजपा नेत्री शादीशुदा युवक से लड़ा रही थी इश्क, तभी प्रेमी की पत्नी पहुंची और फिर जो हुआ… देखें VIDEO

3 के खिलाफ केस दर्ज

पीड़ित ने वीरेंद्र से संपर्क किया तो वह टालने लगा और पैसे देने से मना करने लगा. जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचे शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने चंडीगढ़ और पंजाब के तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.