देहरादून. land law: धामी कैबिनेट में भू-कानून को मंजूरी मिल गई है. लंबे समय से इस कानून की मांग उठ रही थी. अब यह भू-कानून बिल आगामी बजट सत्र में पेश किया जाएगा. इस बिल को लेकर सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जो राज्य के विकास को लेकर अहम होगा.
भू-कानून को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता की लंबे समय से उठ रही मांग और उनकी भावनाओं का पूरी तरह सम्मान करते हुए आज कैबिनेट ने सख्त भू-कानून को मंजूरी दे दी है. यह ऐतिहासिक कदम राज्य के संसाधनों, सांस्कृतिक धरोहर और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा. साथ ही प्रदेश की मूल पहचान को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
इसे भी पढ़ें- भू-कानून को लेकर बवाल: समर्थकों के साथ पूर्व MLA का विधानसभा गेट पर हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जनता के हितों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम कभी भी उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे. इस निर्णय से यह स्पष्ट हो जाता है कि हम अपने राज्य और संस्कृति की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. निश्चित तौर पर यह कानून प्रदेश के मूल स्वरूप को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगा.

बता दें कि कल मंगलवार को भू-कानून को लेकर पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने अपने समर्थकों के साथ जमकर बवाल काटा था. विधायक ने विधानसभा के मुख्य गेट पर पहुंचकर नारेबाजी की थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें