Winter Char Dham Yatra: चारधाम के कपाट शीतकालीन के लिए बंद हो गए हैं, लेकिन अब सरकार का शीतकालीन चारधाम यात्रा पर फोकस है. इसके लिए धामी सरकार GMVN (Garhwal Mandal Vikas Nigam Limited) गेस्ट हाउस के किराए में 10 प्रतिशत छूट दे रही है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, आज देश ने तमाम स्थानों पर धुंध लगी हुई है, सूर्य दिखाई नहीं दे रहा है. इसके उलट उत्तराखंड में हिमालय दर्शन हो रहे हैं. वातावरण भी साफ है. सीएम ने कहा वे खुद शीतकालीन यात्रा का प्रयास करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत अन्य लोग एक- एक स्थानों पर जाकर लोगों को आने के लिए आमंत्रित करेंगे. लिहाजा, केदारनाथ की कृपा से आने वाले समय में 12 महीने की चारधाम यात्रा होगी.

बता दें कि शीतकाल के दौरान उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी काफी अधिक होती है. इस दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर तैयारियों को धार देने में जुट गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा शीतकालीन स्थलों पर आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को किसी तरह के परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसको सरकार प्राथमिकता से देख रही है. इसके लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है.