देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां जंगल में गए दंपति को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला. इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं. पुलिस ने दोनों के शवों को मर्चुरी में रखवा दिया है.
दरअसल, यह पूरी घटना जौलीग्रांट के थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट की है. बताया जा रहा है कि राकेश पंवार और पत्नी सुशील पंवार जंगल में घास और लकड़ी लेने गए थे. इस दौरान उन पर हाथी ने हमला कर दिया और दोनों की जान चली गई.
इसे भी पढ़ें- खून का प्यासा बाघ! जंगल में चारा लेने गई महिला पर किया हमला, क्षत-विक्षत हालत में मिली लाश
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शवों को पंचनामा कर मर्चुरी में रखवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें