देहरादून. राजधानी देहरादून में FDA (Food and Drug Administration) ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने बुधवार को एक कार से 500 किलो मिलावटी पनीर बरामद किया है. इस कार्रवाई के बाद मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, FDA की टीम को सूचना मिली थी. इसके बाद टीम ने पुलिस साथ भंडारी बाग क्षेत्र में चेकिंग प्वाइंट लगाकर गाड़ियों की तलाशी ली गई. इस दौरान टीम ने एक सफेद कान को रोका. तलाशी के दौरान भारी मात्रा में पनीर मिला. टीम ने ड्राइवर से वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई दस्तावेज पेश न कर सका.
इसे भी पढ़ें- लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़, 6 क्विंटल नकली पनीर बरामद, समय रहते खाद्य विभाग ने पकड़ा
इसके बाद टीम ने पनीर को जब्त कर लिया. इस मामले में अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने कहा यह बरामदगी इस बात का प्रमाण है कि कुछ लोग अभी भी गैरकानूनी तरीके से बाजार में नकली और घटिया खाद्य उत्पाद खपाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन विभाग सतर्क है और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- घूसखोर अधिकारी बर्खास्त: मंत्री गणेश जोशी के आदेश पर कार्रवाई, 50,000 की रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि इससे पहले भी FDA की टीम ने क्वालिटी डेयरी के गोदाम से लगभग 7 क्विंटल पनीर बरामद किया था. जिसे अनहाइजीनिक तरीके से संग्रहित किया गया. जांच रिपोर्ट में फॉर्मलीन की पुष्टि और पनीर की दुर्गंध और गुणवत्ता के क्षय को देखते हुए मौके पर ही उसे नष्ट कर दिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें