देहरादून. उत्तराखंड में साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. ताजा मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है. जहां ठग ने एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 1.70 करोड़ ऐंठ लिए. उसने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और ड्रग तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाकर गिरफ्तार करने की धमकी दी. हालांकि, इस मामले में पुलिस ठग को हरियाणा से धर दबोचा है.

दरअसल, महिला के पास फीडेक्स कुरियर से एक कॉल आया था. ठग ने कहा कि आपका एक पार्सल है, जो मुंबई से ताइवान के लिए भेजा गया था. पार्सल पर आपका नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी लिखा है. कुरियर में अवैध दस्तावेज, पांच पासपोर्ट, पांच एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, पांच हजार यूएस डॉलर कैश, 200 ग्राम एमडीएमए नारकोटिक ड्रग और चार किलो कपड़े मिले हैं.

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तारी की धमकी

इसके बाद ठग ने महिला को ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तारी की धमकी दी. ठग का कहना था कि महिला का आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में इस्तेमाल किया गया है. मुंबई आकर मामले को निपटाने लिए सहयोग करना होगा. जिसके बाद उसने महिला से एक ऐप डाउनलोड करवाया और फर्जी क्राइम ब्रांच साइट पर कनेक्ट करवाकर वीडियो कॉल शुरू की गई.

पैसे वापस करने की कही बात

वीडियो कॉल के दौरान बताया गया कि सारी जांच प्रक्रिया न्यायालय में पेश करने के लिए रिकॉर्ड की जाएगी. जिसमें दो घंटे से दो दिन लग सकते हैं. दरवाजा बंद रखने और किसी से भी बात करने से मना किया गया. साथ ही डरा धमकाकर पैसा वेरिफिकेशन के लिए ट्रांसफर करने को कहा. ठग ने यह भी कहा कि जांच के बाद आपका सारा पैसा वापस कर दिया जाएगा. लेकिन पैसा वापस नहीं मिला. इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ और वह थाने पहुंची.