देहरादून गैंगरेप केस में नया मोड आया है। नाबालिग पीड़िता प्रेग्नेंट पाई गई है। इसे अलावा पीड़िता को उत्तर प्रदेश में भी कई बार हैवानियत का शिकार बनाया गया है। जिसकी जीरो FIR देहरादून में दर्ज कर केस की डायरी UP पुलिस को भेज दिया गया है। यह खुलासा पीड़िता से पूछताछ में हुआ है।

मानसिक रूप से कमजोर है पीड़िता

दरअसल, नाबालिग पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर है। इसी का फायदा कई हैवानों ने उठाया है। अब उसकी गर्भपात की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम रक्तस्राव होने की वजह से पीड़िता को जिला अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन वहां से उसे दून अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। तब से उसे दो बार दून अस्पताल लाया जा चुका है। वहीं अब राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष ने जिला अस्पताल के सीएमओ को तलब किया है।

एक और बेटी से दरिंदगीः बस में नाबालिग के साथ गैंगरेप, जानिए हैवानियत की हैरान कर देने वाली घटना…

बाल आयोग ने लिया संज्ञान

बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने CMO पूछा कि अस्पताल में चिकित्सा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं हैं, जबकि रेप पीड़िता को चिकित्सा सहायता के लिए विशेष व्यवस्था होनी चाहिए थी। आयोग के संज्ञान लेने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और घटनाक्रम की जांच के आदेश जारी किए हैं।

ये है पूरा मामला

बता दें कि राजधानी देहरादून में ISBT में किशोरी के साथ रोडवेज बस के अंदर 5 लोगों ने गैंगरेप किया था। 13 अगस्त चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने पीड़िता को बदहवास हालत में रेस्क्यू किया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपी को धर दबोचा था।मामले में पहला आरोपी रवि कुमार (34) निवासी नवाबगंज फर्रुखाबाद यूपी जो कि सरकारी ड्राइवर है। दूसरा आरोपी धर्मेंद्र कुमार है, जो अनुबंधित ड्राइवर है।

तीसरा आरोपी एक कंडक्टर जो देवेंद्र कुमार (52) के रूप में हुई है, देवेंद्र भगवानपुर हरिद्वार का रहने वाला है, चौथे आरोपी की पहचान राजपाल (57) के रूप में हुई है। राजपाल भी अनुबंधित ड्राइवर है। वह बुग्गावाला हरिद्वार का रहने वाला है। पांचवें आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। जो कि देहरादून का रहने वाला है।